सरकारी भूमि व सड़क पर अतिक्रमण नहीं होगा बर्दाश्त
बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सरकारी भूमि व सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमा बर्दाश्त नहीं होगा। अतिक्रमणकारी खुद ही अपना अतिक्रमण हटा लें। नहीं हटाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा और इसमें लगने वाली लागत भी अतिक्रमण करने वालों से वसूला जाएगा। उपजिलाधिकारी, नगर निकाय व संबंधित विभाग अतिक्रमण को चिह्नित कर तुरंत नोटिस जारी करें। यह निर्देश उन्होंने शनिवार को जिला कार्यालय में अतिक्रमण संबंधी बैठक में अधिकारियों को दिए। विद्युत व लोनिवि के अधिशासी अभियंताओं के बैठक में उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किी। अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ बैठकों में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जिन विभागों द्वारा अतिक्रमण चिह्नित कर लिए गए हैं वे अतिक्रमणकारियों को नोटिस देते हुए अतिक्रमण पर मार्क करना सुनिश्चित करें। नोटिस सूची जिला कार्यालय व पुलिस अधीक्षक को तत्काल देना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को सड़क की जद में आ रहे विद्युत पोलों को भी चिह्नति कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग पर बालीघाट में विधायक निधि से बने यात्री शैड में हुए अतिक्रमण की जांच करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए साथ ही बीआरओ को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में ईओ नगर पालिका बागेश्वर ने बताया कि उनके द्वारा 11 अस्थायी अतिक्रमण चिह्तित कर नोटिस दिए गए है, जबकि चार अतिक्रमण तोडेघ् गए है। एनएच के अभियंता ने बताया कि उनके द्वारा चार स्थायी व 45 अस्थायी अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। स्थायी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दिए गए है। वन विभाग ने बताया कि चिह्नित चार अतिक्रमण पर संयुक्त निरीक्षण कर दिया गया है वहीं कपकोट क्षेत्र में चिह्नित अतिक्रमण पर दो दिन में संयुक्त निरीक्षण कर लिया जाएगा। उपजिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोनिवि कपकोट ने बाताया कि कपकोट-भराडी मोटर मार्ग पर यातायात बाधित करने की दृष्टि से 10 अतिक्रमण चिह्नत किए गए है, जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है। लोनिवि बागेश्वर द्वारा 21 अतिक्रमण चिह्नित किए गए है। इसी तरह ईओ नगर पंचायत गरूड़ ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा सड़क पर 15 अस्थायी अतिक्रमण चिह्नित किए गए है, जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है।