काशीपुर। शासन के आदेश पर प्रशासन और नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे सरकारी भूमि से करीब तीन दर्जन अतिक्रमण जेसीबी से ध्वस्त कर दिये। वहीं कुछ स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही सामान हटा दिया। इस दौरान टीम को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा। शनिवार को तहसीलदार युसुफ अली के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मुरादाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जहां टीम ने लगभग तीन दर्जन स्थानों पर सरकारी भूमि पर लगे खोखे, अतिक्रमण कर बनाई दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान टीम को कुछ स्थानों पर हल्का विरोध भी झेलना पड़ा। लेकिन फिर भी टीम ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर ही दिया। इस दौरान टीम को देखकर कुछ अतिक्रमणकारी खुद ही अपना सामान हटाते हुए नजर आए। जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली पुलिस समेत सीपीयू कर्मी तैनात रहे। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर अमिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया है। यह अभियान अब आगे भी जारी रहेगा। अभी मुरादाबाद रोड से अतिक्रमण हटाया गया है। अन्य स्थानों पर भी यह अभियान चलाया चलाया जाएगा। सभी सरकारी भूमियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।