श्रीनगर गढ़वाल : सोमवार को एसडीएम और नगर आयुक्त श्रीनगर नुपुर वर्मा ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियों को देखते हुए आवास विकास स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवास विकास की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाया। नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने बताया कि इस बार बैकुंठ चतुर्दशी मेले को और भव्य बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। सभी लोगों से सुझाव भी लिये जा रहे हैं। बताया कि इस बार मेले में अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी जिस पर अभी विचार किया जा रहा है। बताया कि एक-दो दिन में दिनों के भीतर जिलाधिकारी गढ़वाल डा. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बैठक की जायेगी। जिसमें मेले की रूपरेखा को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। (एजेंसी)