तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटाया
रुद्रपुर। प्रशासन की टीम ने ग्राम भंगा में तालाब की भूमि पर से अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के निर्माण को जेसीबी ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन भारी पुलिस बल के चलते विरोध नहीं कर पाए। जेसीबी लगातार अतिक्रमण पर गरजती रही। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि ग्राम भंगा में स्थित तालाब पर 24 परिवारों ने पक्का निर्माण कर रखा था। राजस्व विभाग की टीम ने उन्हें नोटिस देकर तालाब की भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने की हिदायत दी थी। शुक्रवार को एसडीएम की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची। दो जेसीबी मशीनों की मदद से श्रीपाल, प्रेमनारायण, नोनीराम, रूपाली, रूपी, दुर्गाप्रसाद, गेंदन लाल, सुलेमान, भूपराम, महेन्द्रपाल, रामकिशोर तिरमल प्रसाद, राजू, रामबाबू, तोताराम, छविलाल, अनोखे लाल के तालाब की भूमि में बने पक्के मकान और रफीक की झोपड़ी, धर्मवीर का बाथरूम ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा प्रशासन की टीम ने चुन्नी लाल, सियाराम, बिल्लू अनोखे लाल व प्यारे लाल के अतिक्रमण को हटा दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलभट्टा थाना इंचार्ज विद्यादत्त जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने दोबारा तालाब की भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ हाईकोर्ट की अवमानना की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
अभियान के दौरान लगी रही तमाशबीनों की भीड़
अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान तालाब के चारों ओर तमाशबीनों की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण, गली मोहल्लों और अपनी छतों व खिड़की से अभियान को देखते रहे। कई बार पुलिस को तमाशबीनों को मौके से हटाने के लिए सख्ती दिखानी पड़ी।