फांसी लगाकार जीवन लीला की समाप्त
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शिवराजपुर निवासी एक युवक ने पंखे के सहारे रस्सी से लटककर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया।
उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शिवराजपुर निवासी भूपेंद्र उर्फ भुवन (35) पुत्र हरिदत्त ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली। स्वजनों ने दरवाजा तोड़ शव को पंखे से नीचे उतारा और बेहोशी की हालत में उसे राजकीय बेस हास्पिटल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।