तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
बागेश्वर। जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छता समितियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया है। कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों और पेयजल समितियों के सदस्यों को पेयजल प्रबंधन व योजना के रखरखाव के बारे में बताया गया। इसके बाद प्रतिभागियों प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यशाला में देवर्षि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून से आए प्रकाश पाठक, उमेश यादव और नरेश चमोली ने प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने जल जीवन मिशन की अवधारणा, सुजल और स्वच्छ गांव, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता सघ्मिति की गठन पघ््रक्रिया, नल से जल योजना का रखरखाव एवं संचालन, जल की जांच, भूरा और काला जल प्रबंधन, सोशल एवं वाटर अडिट, योजना के तकनीकी विकल्प, सूचना, शिक्ष और संचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षक समन्वयक प्रकाश पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण तीन चरणों में कराया जाना है। दूसरे चरण में 22-23 और तीसरे चरण में 24-26 मार्च तक कपकोट और गरुड़ की समितियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में 72 ग्राम पंचायतों की पेयजल समितियों ने भागीदारी की।