ऊर्जा निगम ने बहादराबाद क्षेत्र में छह घंटे की बिजली कटौती
हरिद्वार। ऊर्जा निगम ने सोमवार को बहादराबाद क्षेत्र में छह घंटे की बिजली कटौती की। बिजली कटौती से क्षेत्र की करीब 20 हजार की आबादी परेशान रही। 33ध्11 केवी उपसंस्थान बहादराबाद में नई 33 केवी विद्युत लाइन के निर्माण कार्यों के चलते उपसंस्थान का 11 केवी मडर्न फीडर छह घंटे बंद रहा। वहीं टेस्टिंग कार्यों के चलते 33ध्11 केवी उपसंस्थान पीएसी को बंद किया गया। बिजली कटौती सूचना ऊर्जा निगम ने पूर्व में उपलब्ध कराई थी। सोमवार को भी ऊर्जा निगम ने 33ध्11 केवी उपसंस्थान बहादराबाद में नई विद्युत लाइन के निर्माण का कार्य किया। इस करण ऊर्जा निगम ने 11 केवी मडर्न फीडर को सुबह 11 बजे बंद कर दिया। कार्य पूरा होने के बाद शाम पांच फीडर से बिजली की सप्लाई चालू की गई। वहीं टेस्टिंग कार्यों के चलते 33ध्11 केवी उपसंस्थान पीएसी से ऊर्जा निगम ने क्षेत्र में सुबह 10 बजे बिजली की सप्लाई ठप कर दी। टेस्टिंग कर पूरा होने के बाद शाम चार बजे बिजली की सप्लाई शुरू की गई। बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण उपसंस्थान पीएसी के शिवालिक नगर, पीएसी र्केपस और टिहरी विस्थापित आदि क्षेत्र में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही उपसंस्थान बहादराबाद के मडर्न फीडर के इब्राहिमपुर, ड्रीम सिटी आदि क्षेत्रों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।