ऊर्जा निगम पांच दिन से नहीं बदला फुंका ट्रांसफामर्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल अंतर्गत महाबीर चक्र विजेता बाबा जसवंत सिंह रावत के गांव बाड़ियूं ट्रांसफार्मर में अकाशीय बिजली गिरने से पांच दिनों से फुंका ट्रांसफार्मर ऊर्जा निगम नहीं बदल पाया। इससे ग्रामीण अंधेरे में रात बिता रहें हैं। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर नहीं बदलने पर आंदोलन की चेतावनी दी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होनें से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही हैं। लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दुनाऊं, बीरोंखाल, कांडा जाना पड़ रहा हैं।
बाड़ियूं गांव निवासी प्रदीप सिहं रावत, शिव सिहं रावत, विक्की रावत, अनीता देवी, संगीता देवी, विनीता देवी, बीरा देवी ने बताया कि पांच दिन पूर्व ट्रांसफार्मर में अकाशीय बिजली गिरने से गांव की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई हैं। जिससे ग्रामीण अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं। ग्रामीण शाम ढलते ही जंगली जानवरों के भय से अपने घरों में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो वे स्यूंसी उपखंड में आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे। उधर स्यूंसी उपखंड अवर सहायक अभियंता बीएस चौहान का कहना हैं कि बाड़ियूं में ट्रासफार्मर फुंकने की सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है। उधर, ऊर्जा निगम धुमाकोट अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सिहं बिष्ट ने बताया कि बाड़ियूं में ट्रांसफार्मर में अकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली हैं। एक दो दिन में ट्रासफार्मर को बदल दिया जाएगा।