जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों का धरना जारी है। लोगों ने ऊर्जा निगम से स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर लगवाने की मांग उठाई। कहा कि जनता का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मंगलवार को लोगों ने तहसील परिसर में धरना दिया। कहा कि क्षेत्रवासी विगत कई सप्ताह से तहसील परिसर में विद्युत स्मार्ट मीटरों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शासनप्रशासन उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है। कहा कि स्मार्ट मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा है, जिससे गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। कहा कि पूर्व में जो मीटर लगाए गए उन मीटरों की रीड़िग खपत के अनुसार ही आ रहा था, लेकिन ऊर्जा निगम ने लोगों को बिना बताए ही पुराने मीटरों को उखाड़ कर जबरदस्ती लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा दिए। कहा ऊर्जा निगम से लोगों के घरों में लगाए गए स्मार्ट मीटरों को हटाकर पुरानी व्यवस्था को यथावत किए जाने की मांग की है। कहा कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर रीना देवी, परमानंद, महेश नेगी, रंजीत सिंह मौजूद रहे।