बिजली के बिल वसूली के लिए ऊर्जा निगम सख्त
बागेश्वर। बिजली के बिलों की वसूली के लिए ऊर्जा निगम सख्त हो गया है। विभाग इन दिनों जहां कनेक्शन काटने में जुट गया है, वहीं बिल जमा करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहा है। दस दिन के भीतर डेढ़ करोड़ रुपये की वसूली करना विभाग के लिए चुनौती है। सरकारी विभागों पर लाखों की देनदारी बची हुई है। इसके अलावा कई होटल संचालक भी बिल जमा करने में पीटे हैं। मालूम को कि मार्च में ऊर्जा निगम बिजली के बिलों की वसूली के लिए मार्च में अभियान चलाता है। इधर, एक हफ्ते से विभाग वाहनों के माइक लगाकार शहर से लेकर गांव तक लोगों को बिजली के बिल जमा करने की अपील कर रहा है। साथ ही जो बिल जमा नहीं कर रहे हैं उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। साढ़े चार करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष विभाग अब तक तीन करोड़ की वसूली कर चुका है। डेढ़ करोड़ की वूसली करने के लिए विभाग के पास दस दिन बचे हैं। दस दिन में इनती बड़ी रकम वसूलना किसी चुनौती से कम नहीं है। जिले में 68 हजार घरेलू उपभोक्ता तथा चार हजार व्यावसायिक उपभोक्ता हैं। सरकारी विभागों पर लाखों की बकायेदारी है। कई होटल संचालक भी बिल जमा करने में पीटे हैं। ऐसे लोगों पर विभाग पहले कार्रवाई करेगा। उसके बाद छोटे देनदरों पर कार्रवाई होगी। विभाग के सख्त होते ही मुफ्त की बिजली जलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।