जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : ऊर्जा निगम ने बकायेदारों से राजस्व वूसली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। कुछ उपभोक्ताओं पर हजारों तो कुछ पर लाखों रूपये का बकाया चल रहा है, जो लंबे समय से बिल की धनराशि जमा नहीं कर रहे है। अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित किया जा रहा है जिन पर लंबे समय से बिजली बिल बकाया है।
विद्युत उपखंड के अधिशासी अभियंता गोविंद रावत ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर विभागीय टीमों का गठन किया गया है जो क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क कर रही हैं। बताया कि कुछ उपभोक्ताओं पर हजारों तो कुछ पर लाखों रुपये तक का बकाया चल रहा है, जिससे विभाग को राजस्व की हानि हो रही है। ऊर्र्जा निगम का यह अभियान राजस्व बढ़़ाने के साथ-साथ बिजली व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।