नियमितीकरण को ऊर्जा के उपनल कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन
देहरादून। ऊर्जा के तीनों निगमों के उपनल कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रदेश भर में उपनल कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध विरोध जताया। हाईकोर्ट के समान काम के समान वेतन को लागू किए जाने की मांग की। देहरादून में ऊर्जा के तीनों निगम मुख्यालय समेत हर जिले में उपनल कर्मचारियों ने विरोध जताया। मैनेजमेंट, शासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। विद्युत संविदा एकता मंच के संयोजक विनोद कवि ने कहा कि शासन स्तर पर संविदा कर्मचारी नियमितीकरण नियामवली तैयार की जा रही है। इस नियमावली में सबसे पहले उपनल कर्मचारियों को समायोजित किए जाने की व्यवस्था की जाए। जब तक इस नियमावली में उपनल कर्मचारियों को शामिल नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि जब हाईकोर्ट उपनल कर्मचारियों को नियमित और समान काम का समान वेतन देने का आदेश कर चुका है, तो कार्मिक विभाग क्यों आनाकानी कर रहा है। संयोजक सुनील चौहान ने कहा कि उपनल कर्मचारी सिर्फ जायज अधिकार मांग रहे हैं। हाईकोर्ट ने जो व्यवस्था दी है, सिर्फ उसे लागू किए जाने को कह रहे हैं। यदि कर्मचारियों को नियमित न किया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा। विरोध जताने वालों में अनिल नौटियाल, जितेंद्र नेगी, नीरज उनियाल, शीला बोरा, संगीता नेगी, हेमलता गोसाईं, मनोज जोशी, विनय कुमार, केसर सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार, मनोज लोहानी, विनीता रावत, पूनम छेत्री, अर्चना, स्वामी पंत, रजनी, पूजा लूथरा, ममता भट्ट, आरती आहूजा, स्नेहा मल्ल, पूजा गुसाईं, यशपाल रावत, केसर सिंह, राजेंद्र भंडारी, कविता जोशी, निलंबरी थापा, रणवीर सिंह, राहुल बिष्ट मौजूद रहे।