बेंगलुरु , हाईटेक सिटी बेंगलुरु में अंधविश्वास और ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सेक्सुअल समस्याओं (यौन रोग) के इलाज के नाम पर एक स्वघोषित आयुर्वेदिक ‘गुरुजीझ् ने अपने जाल में फंसाकर 48 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने न केवल अपनी गाढ़ी कमाई गंवाई, बल्कि तथाकथित ‘जादुई जड़ी-बूटियोंझ् के सेवन से उसकी किडनी भी खराब हो गई। पीड़ित की शिकायत पर ज्ञानभारती पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, पीड़ित शिवमोग्गा जिले का मूल निवासी है और पिछले तीन साल से बेंगलुरु की एक निजी फर्म में काम कर रहा है। मार्च 2023 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन वैवाहिक जीवन में कुछ निजी समस्याओं के चलते वह परेशान था। उसने डॉक्टरों से भी सलाह ली थी। इसी साल 3 मई को अस्पताल जाते समय उसकी नजर उल्लाल में लॉ कॉलेज के पास सड़क किनारे लगे एक आयुर्वेदिक तंबू पर पड़ी, जहां ‘गुप्त रोगों के तुरंत समाधानझ् का दावा किया गया था। वहां मौजूद एक शख्स ने उसे बताया कि ‘विजय गुरुजीझ् उसकी समस्या को चुटकियों में ठीक कर सकते हैं।
उसी शाम पीड़ित की मुलाकात तथाकथित ‘विजय गुरुजीझ् से हुई। विजय ने उसे डराते हुए कहा कि उसे एक दुर्लभ दवा ‘देवराज बूटीझ् की जरूरत है। उसने शर्त रखी कि यह दवा सिर्फ यशवंतपुर स्थित ‘विजयलक्ष्मी आयुर्वेदिक मेडिसिन शॉपझ् पर ही मिलती है और वह इसे हरिद्वार से मंगवाता है। ठग ने इस बूटी की कीमत 1.6 लाख रुपये प्रति ग्राम बताई। साथ ही 76,000 रुपये प्रति ग्राम वाला एक विशेष तेल खरीदने को भी कहा।
ठग ने पीड़ित को अंधविश्वास के जाल में फंसाते हुए कहा कि दवा खरीदने के लिए उसे अकेले जाना होगा और भुगतान केवल कैश (नकद) में करना होगा, वरना दवा का असर खत्म हो जाएगा।
इलाज की उम्मीद में इंजीनियर ने अपनी जमा पूंजी के अलावा पत्नी और माता-पिता से पैसे उधार लिए। उसने बैंक से 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया और दोस्त से भी 10 लाख रुपये उधार मांगे। कुल मिलाकर उसने विजय गुरुजी और मेडिकल शॉप को 48 लाख रुपये चुकाए और ‘देवराज बूटीझ्, ‘देवराज रसाबूटिझ् और तेल खरीदा।
हैरानी की बात यह रही कि लाखों रुपये खर्च करने और दवा खाने के बाद भी उसकी समस्या ठीक नहीं हुई। उल्टा उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब पीड़ित ने मेडिकल चेकअप कराया, तो ब्लड रिपोर्ट में किडनी में संक्रमण और अन्य समस्याएं सामने आईं। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने अब विजय गुरुजी, दवा दुकान के मालिक और तंबू में मिले एजेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।