अभियंताओं ने शासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप
देहरादून। पीडब्ल्यूडी में नौकरी बहाल करने की मांग को लेकर संविदा अभियंताओं ने संघर्ष तेज कर दिया है। उन्होंने विभाग और शासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। चेताया कि यदि जल्द नौकरी बहाल नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
कनिष्ठ अभियंता (संविदा) लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड के अध्यक्ष सूरज डोभाल ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने जनवरी महीन में 288 संविदा अभियंताओं की सेवा समाप्त कर दी थी। अभियंताओं ने नौकरी बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। लेकिन अभी तक नौकरी बहाल नहीं हो पाई, जिस कारण अभियंताओं को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय, विभागीय मंत्री और शासन के कई चक्कर काट लिए हैं, लेकिन किसी भी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। महासचिव नरेंद्र सिंह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द नौकरी बहाल नहीं हुई तो संविदा अभियंता फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।