नौ सूत्रीय मांगों के लेकर इन्जीनियर्स संघ का कार्य बहिष्कार

Spread the love

रुद्रपुर। उत्तराखंड डिप्लोमा इन्जीनियर्स संघ प्रान्तीय कार्यकारणी के बैनर तले लोक निर्माण विभाग कार्यालय में कार्यरत डिप्लोमा इन्जीनियर्स ने मंगलवार को अपनी नौ सूत्रीय मांगों के लेकर कार्य बहिष्कार किया। मंगलवार को संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि मुख्य मांगों में डिप्लोमा इंजीनियर्स सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर पदोन्नति समस्त कनिष्ठ अभियन्ताओं के स्थायीकरण सहित अपर सहायक अभियन्ता पद पर पदोन्नति, सहायक अभियन्ता पद पर डीपीसी सहित 9 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए आन्दोलनरत हैं। वहीं मांगों पर सकारात्मक निणर्य नहीं होने पर प्रमुख अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देहरादून कार्यालय में 15 फरवरी को जनपदवार धरना-प्रदर्शन दिया जाएगा। कार्य बहिष्कार में लोनिवि संयुक्त महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष आरएस मेहरा, संघ के प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनवाल, प्रान्तीय संगठन सचिव योगेश ततराड़ी, प्रकाश पन्त, पीसी भट्ट, हरीश बसेडा, पीसी बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *