इंग्लैड व पाक : बारिश के कारण रद्द हुआ पहला टी-20
इंग्लैड व पाक के बीच खेला गया पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। पाक के दौरे का यह तीसरा मैच है जिसपर बारिश का प्रभाव हुआ है।
पाक की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी व 16.1 ओवर छह विकेट खोकर 131 रन बना लिए थे।
टॉम बैंटन की शानदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग करने के लिए जॉनी बेयरस्टो व टॉम बैंटन उतरे। टीम की आरंभ बेकार रही व बेयरस्टो केवल दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बैंटन ने डेविड मलान (23) के साथ अच्छी साझेदारी की। हालांकि 74 के कुल स्कोर पर मलान रन आउट हो गए। इस दौरान टॉम बैंटन दूसरी ओर से शानदार बल्लेबाजी करते रहे। 42 गेंदों पर उन्होंने 71 रन बनाए जिसमें चार चौके व पांच छक्के शामिल थे। बैंटन 13वें ओवर में शादाब खान का शिकार बने व इमाद वसीम को कैच थमा बैठे। इसके बाद ऑयन मोर्गन (14) लुइस ग्रेगरी (20 व मोइन अली (8) जल्द पवेलियन लौट गए। टीम ने 16.1 ओवर में 131 रन बनाए हालांकि इसके बाद बारिश प्रारम्भ हो गई। कुछ समय बाद बारिश रुकी तो खेल फिर से प्रारम्भ करने की तैयारिया होने लगी लेकिन फिर से बारिश होने लगी। आखिरकार मैच को रद्द करने का निर्णय किया गया।