हरिनगर क्षेत्र की संवेदनशीलता बढ़ी
नैनीताल। बरसात में संवेदनशील बलियानाला प्रभावित हरिनगर क्षेत्र व इससे आसपास की संवेदनशीलता इन दिनों फिर बढ़ गई है। पालिका ने प्रभावित क्षेत्र में रह रहे 55 लोगों को दुर्गापुर में आवास आवंटित कर दिए हैं, लेकिन लोग वहां जाने को तैयार नहीं है। इधर मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण शासन व पालिका के समक्ष भी परेशानी है। 2018 के बाद प्रशासन ने जेएनएनयूआरएम के तहत दुर्गापुर में बनाए 200 आवासों में से 168 पालिका को सौंपे जा चुके हैं। इनमें पालिका ने 93 आवासों को रईस होटल के विस्थापितों को आवंटित किया। 75 पालिका के पास शेष हैं। पालिका ने हरिनगर में संवेदनशील आवास में रह रहे 30 व 25 अन्य चिह्नित को मिलाकर 55 परिवारों को दुर्गापुर में आवास आवंटित कर दिए हैं। लेकिन जरूरी सुविधा न होने से उक्त लोग वहां नहीं जा रहे हैं। उनके न जाने पर पालिका पारित प्रस्ताव के क्रम में इन्हें किराए पर देगी।