नई टिहरी : देवप्रयाग ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत बिड़ाकोट के परिसीमन से गुस्साएं अटल आदर्श गांव आमणी के ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल का घेराव किया। ग्रामीणों ने बीडीओ के माध्यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित कर नए परिसीमन को रद किए जाने की मांग की है। शनिवार को क्षेत्र पंचायत बिडाकोट के नये परिसीमन को पूरी तरह गलत बताते हुए आमणी गांव के ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे। जहां गुस्साएं ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय का घेराव करते हुए बीडीओ वीरेंद्र कठैत के माध्यम से से डीएम टिहरी को ज्ञापन भेजकर तत्काल इस परिसीमन को रद करने की मांग की। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि परिसीमन के मामले को जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में भी नही लाया गया। (एजेंसी)