आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू
हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (आज) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला प्रशासन ने नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने रिटर्निंग अफिसर (आरओ) की सूची जारी कर दी है। उन्होंने कोरोना की गाइड लाइन को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। हर विधान सभा में आरओ की ही उम्मीदवारों के नामांकन से लेकर चुनाव संपन्न कराने की प्रमुख जिम्मेदारी होगी। विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार शुक्रवार से आरओ कार्यालय में आकर नामांकन करा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी।
हल्द्वानी से तीन ने लिए नामांकन पत्ररू
हल्द्वानी विधान सभा से उम्मीदवारी के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय (आरओ) से अभी तक तीन लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। शुक्रवार से नामांकन पत्र खरीदने वालों की संख्या में तेजी आएगी।