जिला अस्पताल में अब मिलने लगी ईएनटी सुविधा
बागेश्वर। प्रदेश सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय में आंख, नाक व गला विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मरीजों को देखना प्रारंभ कर दिया है। इसके साथ ही अब जनपद के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। जनपद में आंख, नाक व गला विशेषज्ञ का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था। जिस कारण जनपद समेत सीमांत क्षेत्र बेरीनाग, ग्वालदम के मरीजों को भी इस संबंध में इलाज के लिए अल्मोड़ा या हल्द्वानी जाना पड़ता था, जिसमें उनके समय व धन की बर्बादी होती थी। इधर सरकार ने टीएंड एम कंपनी के माध्यम से यहां पर ईएनटी विषेषज्ञ लवि उकावत गुप्ता की तैनाती की है। ड़ लवि ने बताया कि अब तक काफी मरीज उनके पास आए हैं जिसमें बच्चे व वृद्घ भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे जनता को सेवा देने के लिए चिकित्सालय अवधि में कमरा नंबर 13 में स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं।