दर्ज हो मर्डर केस हाई कोर्ट की टिप्पणी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा चुनाव आयोग
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 केसों में उछाल को लेकर जिम्मेदार ठहराते हुए की गई टिप्पणियों के खिलाफ चुनाव आयोग ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना प्रोटोकल का पालन करवाने में विफल बताते हुए कहा था कि उन पर मर्डर का केस दर्ज होना चाहिए। टिप्पणियों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट में दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई में बेंच सोमवार को इस पर सुनवाई करेगी।