मकान का ताला तोड़ उड़ाए जेवरात व नकदी
जयन्त प्रतिनिधि।
हरिद्वार: ज्वालापुर में चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। पड़ोसियों से जानकारी मिलने के बाद भवन स्वामी ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक सीमा रानी पत्नी दिनेश कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि उसके पति सेना में हैं। उनकी तैनाती श्रीनगर में है। वह गणेश विहार फेस-2 में दो बच्चों के साथ रहती है। बताया कि दीपावली की छुट्टियां होने से वह 30 अक्तूबर से बच्चों के साथ ताजपुर पोस्ट खास थाना नूरपुर गई हुई थी। इस दौरान किसी ने उनके मकान का ताला तोड़कर जेवरात, नगदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। नौ नवंबर को पड़ोसियों से उन्हें जानकारी मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखा सभी सामान भी अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है। वापस लौटने पर देखा कि घर से इनवर्टर बैटरी व ट्राली, गैस सिलेंडर, एलसीडी, सोने का हार सहित अन्य जेवरात और 15 हजार की नकदी चोरी हुई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।