रुद्रपुर()। भाजपा प्रदेश संगठन ने संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी रणनीति को देखते हुए रुद्रपुर के भाजपा नेता भारत भूषण चुघ को काशीपुर जिला क्षेत्र का सह प्रभारी नियुक्त किया है। नियुक्ति के बाद चुघ ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का सिलसिला शुरू कर संगठनात्मक गतिविधियों को गति दे दी है, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह है। चुघ ने भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सह प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया और विश्वास पर खरा उतरने का आश्वासन दिया। भारत भूषण चुघ छात्र जीवन से ही भाजपा से जुड़े रहे हैं और युवा मोर्चा में विभिन्न दायित्व निभा चुके हैं।