दलित मुख्यमंत्री बनाने के बयान से उत्साह
नई टिहरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उत्तराखंड में भविष्य में दलित शिल्पकार को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बयान से दलितों में एक उत्साह है । यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस ने भविष्य में दलित मुख्यमंत्री बनाए जाने संबंधी बयान से यहां दलित शिल्पकार समाज में बहुत ही उत्साहित है। कहा कि पूर्व में भी पार्टी में हमेशा दलित वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है। यदि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद पर दलित वर्ग का व्यक्ति को बिठाने की कवायद होती है, तो आने वाले चुनाव में कांग्रेस को काफी फायदा हो सकता है। उन्होंने इस बात पर कड़ी नाराजगी प्रकट की की पूर्व में कुछ नेताओं ने जब कांग्रेस के राज्यसभा के लिए प्रदीप टम्टा को भेजा था, तो इस पर टिका टिप्पणी की थी। जिससे दलित समाज में नाराजगी का माहौल भी बना। लेकिन कांग्रेस के इस कदम ने दलित समाज को प्रोत्साहित करने का काम किया। कहा कि आने वाले समय में दलित समाज कांग्रेस को आगे बढ़ाने का काम तत्परता से करेगा। जमीनीस्तर पर काम करने वाले नेताओं को जोड़ने का भी तेजी से काम किया जायेगा। इस अवसर दलित नेता खुशीलाल, प्रदेश सदस्य पीसीसी बृजलाल, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।