हनुमान जन्मोत्सव पर पूरा बाजपुर होगा भगवामय
काशीपुर। संकटमोचन श्री हनुमान के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मौ़ बांकेनगर स्थित संकटमोचन श्री बालाजी घाटा मंदिर पर विश्व कल्याण की मंगल कामना के लिए सोमवार को श्री हनुमान चालीसा पाठ हुआ। शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य यजमान व प्रमुख व्यापारी विकास अग्रवाल ने पूजन के बाद संयुक्त रूप से बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। पूजन मंदिर के मुख्य पुजारी पं़ पवन पाण्डेय ने कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पवन पुत्र श्री हनुमान दैहिक, दैविक और भौतिक तापों को नाश करने वाले देवता हैं। श्री हनुमान जी इस कलयुग के जीवित जागृत देवता हैं, उनके आशीर्वाद और पा से सभी कार्य सफल हो जाते हैं। अखंड श्री हनुमान चालीसा पाठ का समापन आज (मंगलवार को) प्रात: 8़30 बजे आरती-हवन के साथ होगा। इसके बाद बाबा को स्नान कराने के बाद सवामनी भोग लगाया जाएगा। आज पूरा बाजपुर भगवामय होगा। प्रभु श्री राम और श्री बजरंग बली के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होगा। संकटमोचन श्री बालाजी घाटा प्रचार समिति मौ़ बांकेनगर बाजपुर के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू ने बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर में भव्य पद ध्वज यात्रा निकाली जाएगी। भव्य पद ध्वज यात्रा 23 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर 2 बजे से अनाज मण्डी स्थित श्री हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुख्यमार्ग, बेरिया रोड, राजीव कलोनी, मुख्यमार्ग, रामराज रोड, पहाड़ी कलोनी होते हुए मौ़ बांके नगर स्थित संकटमोचन श्री बाला जी घाटा मंदिर पहुंचेगी। भव्य पद ध्वज यात्रा हेतु ध्वज मंदिर कमेटी द्वारा नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। जिसे ध्वज यात्रा के बाद भक्तगण अपने-अपने घरों और दुकानों पर स्थापित कर सकेंगे। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू, हरी सिंह यादव, राकेश मौर्य, रवि सरना, देवेश प्रताप सिंह, मानसी अग्रवाल, पूजा मौर्य आदि थे।