मायादेवी मन्दिर में सम्पूर्ण चंडी पाठ महायज्ञ सम्पन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : देव संस्कृति संरक्षण एवं विकास समिति मायादेवी खाल की ओर से मायादेवी मन्दिर में 9 दिवसीय सम्पूर्ण चंडी पाठ महायज्ञ का नवरात्र नवमी पर पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद रहे।
लक्षमोली–हिंसरियाखाल मोटर मार्ग पर मायादेवी खाल में आदिगुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सिद्धपीठ मायादेवी मन्दिर में प्रथम नवरात्र से सम्पूर्ण चंडी पाठ महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार को नवमी पर कन्या पूजन, हवन यज्ञ एवं भंडारे के साथ किया गया। इस महायज्ञ में प्रवासी लोगों ने भी बढ-चढ़कर भाग लिया। मायादेवी मन्दिर से क्षेत्र के लोगों की अपार श्रद्धा जुड़ी हुई है। प्राचीन मंदिर के जीर्ण-शीर्ण होने के कारण मन्दिर का पुनर्निर्माण कर इसे भव्य रूप दिया गया है। इस मौके पर प्रधान आचार्य मधुसूदन बलूनी व यज्ञाचार्य वीरेंद्र दत्त सेमवाल, समिति के अध्यक्ष नरेंद्र बंगवाल, जगदीश बंगवाल, प्रधान सौड़ू वीरेंद्र बंगवाल, प्रधान नौली परमेश्वरी देवी, सुरेंद्र दत्त, राधाराम बंगवाल, हरेंद्र, महेंद्र दत्त, राहुल, पूर्वानन्द, अजय सेमवाल, राजेन्द्र प्रसाद, अनिल, रमेश बंगवाल, हरिप्रसाद, पीताम्बर बलूनी, प्रेमदत्त, देवी प्रसाद, तोताराम, कुशलानंद बडोनी, वासुदेव बंगवाल अभिषेक, सक्षम, अंकित, अमित, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।