प्रवेश द्वार का किया लोकार्पण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकास प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज कमलखेत में विद्यालय के प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख दीपक भंडारी ने कहा कि ग्राम पंचायत पास्ता तल्ला के पूर्व प्रधान स्व. दिगंबर सिंह नेगी की स्मृति में उनके पुत्र द्वारा कॉलेज का प्रवेश बनाया गया है। मोटर मार्ग से विद्यालय मार्ग पर बने प्रवेश द्वार से विद्यालय का सौंदर्यिकरण होगा। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में होने वाली समस्याओं को भी सुना। कहा कि वह जल्द ही विद्यालय में पेयजल की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने नव निर्मित द्वार से विद्यालय परिसर में दो सौ मीटर मार्ग को जल्द सीसी मार्ग बनवाने का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर जगमोहन सिंह नेगी, बलवीर सिंह नेगी, दलवीर सिंह नेगी, जयकृत रावत आदि मौजूद रहे।