राइका थलीसैंण में मनाया प्रवेशोत्सव
अभिभावकों से बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने की अपील
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : शैक्षिक सत्र 2024-25 में सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने और नव प्रवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थलीसैंण में प्रवेशोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर बच्चों को नि:शुल्क किताबों का भी वितरण किया गया। इस दौरान नए छात्र-छात्राओं का स्वागत करने के साथ ही अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए प्रेरित किया। स्कूलों में प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं को जल्द प्रवेश लेने को प्रेरित किया। इस दौरान विद्यालय की ओर से अभिभावकों को विद्यालयों में विद्यार्थियों को दी जा रही सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि राज्य समन्वयक समग्र शिक्षा योगेंद्र नेगी, जिला समन्वयक पौड़ी श्रीमती रीना रावत एवं श्रीमती गरिमा व्यास, खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के 29 छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण करने के पश्चात पुस्तक देकर नवीन प्रवेश दिया गया। मुख्य अतिथि योगेन्द्र नेगी ने समग्र शिक्षा के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लगातार सरकारी विद्यालयों के माध्यम से गुणवत्ता परक शिक्षा दी जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। थलीसैंण विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार ने बच्चों को नया प्रवेश लेने, पूरे मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने और जीवन में नित् नयी उन्नति हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर छात्रा कोमल और शैलजा को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 500-500 रूपये देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप भारद्वाज, पूर्व प्रधानाचार्य धांधणखेत वीरमणि पोखरियाल, वरिष्ठ पत्रकार श्र्आशाराम पोखरियाल, पी.टी.ए. अध्यक्षा श्रीमती लता रावत, एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती विमला देवी, अभिभावक सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।