लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या को लेकर उद्यमियों ने घेरा ऊर्जा निगम का दफ्तर
हरिद्वार। बहादराबाद के उद्यमियों ने लो वोल्टेज और ट्रिपिंग को लेकर गुरुवार को शिवालिक नगर सब स्टेशन का घेराव किया। कहा कि समस्या का समधान नहीं होने पर शुक्रवार से मुख्य अभियंता के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बहादराबाद क्षेत्र में दो सौ से अधिक कंपनियों में लो वोल्टेज और लगातार ट्रिपिंग के चलते 50 फीसदी से ज्यादा काम प्रभावित हुआ है। गुरुवार को 40 फीसदी काम लो वोल्टेज के कारण प्रभावित हुआ है। बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे ने कहा कि पिछले एक साल से बिजली घर नहीं चल पा रहा है। आए दिन लो वोल्टेज की समस्या से काम प्रभावित हो रहा है। 10 कंपनियों की मोटरें भी खराब हो गई हैं। मजदूर पूरे समय काम नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मजदूरी हमें पूरी देने पड़ रही है।