उद्यमियों को मिलेगी सिंगल विंडो पर सभी जानकारियां
हल्द्वानी। जिला उद्योग केन्द्र सभागार में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में ईज अफ डुईंग बिजनेस (ईओडीबी) एवं ईज अफ लीविंग (ईओएल) कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडीएम ने कहा कि राज्य में उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं पर उनसे फिडबैक मांगा जा रहा है। जिससे योजनाओं में सुधार और बदलाव किया जा सके। उन्हें सभी प्रकार की जानकारी देने के लिए सिंगल विंडो की शुरुआत की गई है। इससे अब सभी विभागों की जानकारी एक ही जगह मिल सकेगी। सिंगल विंडो के सलाहकार प्रीतम तिवारी और अंकुर वत्स ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को योजना की विभागवार जानकारियां दी गईं। उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुनील पंत ने कहा कि कार्यशाला में दिए गए सुझाव से शासन को फीडबैक मिलेगा। साथ ही उद्यमियों को भी काम करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेटाचा सिंह, कोषाधिकारी हेम कांडपाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त राज्य कर कमल किशोर जोशी, निदेशक विद्युत सुरक्षा पीएस अधिकारी, एई जिला विकास प्राधिकरण अतुल बोरा, सहायक महानिरीक्षक (रजिस्ट्रेशन) महेश द्विवेदी, मुख्य षि अधिकारी सीएस बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर विकास शर्मा, सेवायोजन अधिकारी नवीन षर्मा, ईई जल संस्थान एसके श्रीवास्तव, ईई उर्जा बी़एस़ भट्ट, हिमालयन चौम्बर्स अफ कमर्स के अध्यक्ष आरसी बिन्जोला एवं संयुक्त सचिव मलय त्रिपाठी के साथ ही अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।