महाविद्यालय में खुलेगा उद्यमिता विकास केंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र खोला जाएगा। इसके लिए धरातल पर जल्द ही कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण लेकर लौटे सहायक प्राध्यापक डा. महेश चंद्र आर्य ने छात्रों को जानकारी दी। बताया कि उन्होंने उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग व भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में अहमदाबाद में विद्यार्थियों में रोजगार के विकल्प के रूप में उद्यमिता को अपनाने के लिए फैकल्टी मेंटर विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बताया कि इस योजना के तहत अब राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता केंद्र खोला जाएगा। जिसमें महाविद्यालय के छात्रों सहित ब्लाक के अंतर्गत आने वाले 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं व वयस्कों को उद्यमिता व स्वरोजगार हेतु जागरूक किया जायेगा। कहा कि महाविद्यालय में सत्र 2024-25 मे एक बूट कैंप, 12 दिवसीय ईडीपी, पांच श्रृंखला व जागरूकता अभियान का आयोजन भी किया जाएगा।