सतपुली महाविद्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम 11 से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय सतपुली में 11 मार्च से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महाविद्यालय के देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी विपिन चंद्र ने बताया कि उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से महाविद्यालय के चयनित छात्र-छात्राओं एवं उद्यमिता में रुचि रखने वाले 45 वर्ष तक के स्थानीय युवाओं को इस कार्यक्रम में उद्यमिता से संबंधित विभिन्न पहलुओं का विषय विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में बिजनेस स्टार्ट करने, बिजनेस में फंडिंग करने वाली संस्थाओं, स्टार्टअप, स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार की पहचान आदि के संबंध में जानकारी के साथ ही क्षेत्रीय भ्रमण का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।