उद्यमशीलता का होना बहुत जरूरी : डोभाल
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सतपुली के निजी रिसोर्ट में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा एक दिवसीय प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में लोगों को स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। एसआर डोभाल टेक्निकल एक्सपर्ट खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग देहरादून ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी कार्य को करने से पहले उद्यमशीलता का होना बहुत जरूरी है, तभी स्वरोजगार को कही भी लगाकर आज की टेक्निकल उपयोग कर उसे मार्केट प्रदान कर सकते हो। ओम प्रकाश उपाध्याय डीसीओ और डीडी जमलोकी जिला डेवलपमेंट ऑफिसर पौड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर जिला उद्योग और खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से योजनाएं संचालित की जा रही है। अभिषेक उनियाल शाखा प्रबंधक कैनरा बैंक ने बैंक द्वारा की जानी वाली कागजी कार्यवाही की जानकारी दी। इस दौरान अभिषेक उनियाल मैनेजर कैनरा बैंक, हेमलता, रतन बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, चैन सिंह, दीपक रावत, मुकेश, सुदेश पोखरियाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।