डधर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में होगा उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
नई टिहरी। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में जल्द ही उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में छात्र-छात्राओं को उद्यमिता व कौशल से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के गुर सिखाए जाएंगे। अहमदाबाद, गुजरात के भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे महाविद्यालय के पर्यटन विभागाध्यक्ष ड़ संजय महर ने बताया कि उत्तराखंड शासन एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 10 नंवबर पांच दिवसीय फैकल्टी मेंटल डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्गत उद्यमिता शिक्षा के साथ ही शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में कौशल संवर्धन एवं रोजगार को प्रेरित करना है। नवाचार, स्टार्टअप , उद्यमिता आइडियाज, समस्या का चुनाव, बिजनेस वैल्यू , ब्रांडिंग, फंडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड उत्पाद, पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग, योग, आयुर्वेद, हर्बल, एरोमेटिक मेडिसिनल प्लांट्स के क्षेत्र में संभावनाएं, छात्र उद्यमिता, देवभूमि उद्यमिता योजना एवं इसके सशक्त प्रभावीकरण पर उद्यमिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे विषय विशेष विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम से लौटने के बाद मेंटर के रुप में ड़ महर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास एवं नवाचार एवं उद्यमिता का प्रशिक्षण देंगे।