बुद्ध पूर्णिमा का स्नान, शहर में भारी वाहनों की एंट्री बंद
हरिद्वार। चारधाम यात्रा की भीड़ के बीच गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा का स्नान होगा। स्नान पर्व को लेकर तैयारियों को हरिद्वार पुलिस ने फाइनल टच दे दिया है। गुरुवार सुबह पांच बजे से स्नान पर्व के सकुशल सम्पन्न होने तक शहर क्षेत्र में भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े भारी वाहन को ही शहर क्षेत्र में एंट्री दी जाएगी। भीड़ का दबाव अधिक होने पर ही जिले में डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। बुधवार की शाम से ही पुलिस क्षेत्र में तैनात हो गई है।