चमोली। बदरीनाथ में स्वच्छता कार्य में लगे पर्यावरण मित्र ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। पर्यावरण सूपरवाइजर सुशील कुमार को बदरीनाथ तप्तकुंड के निकट अपनी ड्यूटी के दौरान एक लावारिस बैग पड़ा मिला। बैग को खोलकर देखने पर सुशील कुमार दंग रह गए, क्योंकि उसमें तीन मोबाइल फोन, अच्छी खासी नगदी और गहने भरे हुए थे। सुशील कुमार ने तत्काल आसपास बैग के मालिक की तलाश शुरू की। काफी देर तक ढूंढने और पूछताछ करने के बाद भी जब मालिक का कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने बिना देर किए इसकी सूचना थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी को दी। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने सुशील कुमार को बैग सहित थाने आने को कहा। संयोगवश, लगभग उसी समय बैग की असली मालिक, सुरभि जैन भी अपने खोए हुए बैग की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गईं। थाने में थानाध्यक्ष और सुरभि जैन की उपस्थिति में जब सुशील कुमार ने बैग और उसके अंदर का सामान दिखाया, तो सुरभि जैन ने तुरंत उसे पहचान लिया। अपना कीमती सामान और दस्तावेज सही सलामत वापस पाकर सुरभि जैन अत्यंत भावुक और प्रसन्न हुईं। उन्होंने पर्यावरण मित्र सुपरवाइजर सुशील कुमार की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और नेक दिल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।