पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी: अनिल जोशी

Spread the love

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बोले पद्म भूषण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पद्म भूषण डा.अनिल जोशी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी समाज के प्रत्येक व्यक्ति की है। यदि हम पर्यावरण के प्रति अब भी नहीं चेते तो विनाश निश्चित है। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक व पालीथिन का उपयोग पूरी तरह बंद करने की भी अपील की। कहा कि इससे पर्यावरण को सबसे अधिक खतरा है।
सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय आविष्कार व समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. अनिल जोशी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रकृति में अपार संभावनाएं है। हमें सोच समझकर इसका उपयोग करना चाहिए। आज हमें अपने जंगल, नदी व गांव को बचाने की आवश्यकता है। यदि अम अब भी नहीं चेते तो वह दिन दूर नहीं जब प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखाएगी। उन्होंने युवाओं से पॉलीथिन व प्लास्टिक के उपयोग को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की। कहा कि पॉलीथिन व प्लास्टिक से पर्यावरण को सबेस अधिक नुकसान पहुंचता है। जोशी ने स्कूलों में भी विज्ञान पर आधारित शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया। कहा कि समाज में सबसे बड़ी उपलब्धि अविष्कार ही होती है। समाज में परिवर्तन लाने के लिए अविष्कार जरूरी है। यदि अविष्कार की कल्पना छोटे विद्यार्थियों से की जाए तो विद्यार्थी अभी से अविष्कारी बन सकेंगे। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन, उप शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, प्रधानाचार्या सुनीता मधवाल, जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुंसाई, मुकेश रावत, गरिमा व्यास, सोनाली नौटियाल सहित मौजूद रहे।
फोटो: 03
कैप्शन: कोटद्वार के राबाइंका में आयोजित जिलास्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *