पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया
चमोली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम, देवाषि एजुकेशनल सोसायटी, परिर्वतन संस्था और विविध सेवा प्राधिकरण के संयुक्त बैनर तले स्व़ मनमथन सभागार में पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया। इस मौके पर पृथ्वी के पर्यावरण को दिन प्रतिदिन हो रहे नुकसान, जीव-जंतुओं और मौसम पर पड़ रहे इसके प्रतिकूल प्रभावों के बारे में भी बताया गया। इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया। एसबीएमए के परियोजना प्रबंधक गिरीश डिमरी ने कहा कि आज पूरा विश्व एक ही पृथ्वी की थीम पर विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है। कार्यक्रम में ड़धीरेन्द्र बडोनी, किशोर कुमार, शंकर सिंह, फारूख शेख, दमयंती, सुमन, गोदाबंरी, मदन, मोहन एवं दशोली विख के जल जीनव मिशन में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने शिरकत की। वहीं दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में एनएसएस के स्वयंसेवियों ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पौधरोपण किया। इसमें प्राचार्य ड़डीसी पंत, ड़ हरेश राम सहित महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।