पर्यावरण मित्रों ने करार्ई स्वास्थ्य की जांच
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम श्रीनगर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बेस चिकित्सालय एवं उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के चिकित्सकों द्वारा पर्यावरण मित्रों एवं उनके परिवारजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नगर निगम स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने बताया कि शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आंख, नाक, कान, त्वचा आदि की जांच की गई। इस मौके पर डॉ. श्वेता, डॉ. मी. जिशान, डॉ. मनीषा, डॉ. तन्वी, डॉ. स्वाति, डॉ. प्रद्युम्न, डॉ. शुभम बंगवाल, डॉ. रक्षिता रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)