जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने संविदा, दैनिक पदों पर कार्यरत पर्यावरण मित्रों को नियमित पदों पर समायोजित करने की मांग की है। संघ ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण करने की मांग सीएम से की है। संघ ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। शुक्रवार को संघ के पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजते हुए प्रदेश में निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों के आश्रितों को नियुक्ति शैक्षिक योग्यता के आधार पर देने, स्थानीय निकायों के कार्यवाहक पर्यावरण प्रवेक्षकों को स्थानीय पर्यावरण प्रवेक्षक के पद पर समायोजित करने सहित विभिन्न मांगे पूरी करने की मांग की है। कहा कि जल्द ही मांगे पूरी नहीं होने पर संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण घाघट, नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार आदि शामिल थे।