पर्यावरण मित्रों ने किया प्रदर्शन, कंपनी के प्रतिनिधि पर लगाएं आरोप

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के पर्यावरण मित्रों ने सफाई व्यवस्था के लिए अनुबंधित कंपनी के प्रतिनिधि पर अभ्रद व्यवहार व शोषण करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पर्यावरण मित्रों ने सफाई व्यवस्था के लिए कंपनी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिनिधि मनमानी कर रहे है। वह अब तक सात पर्यावरण मित्रों को नौकरी से हटा चुके है।
बता दें कि नगर पंचायत सतपुली में सफाई व्यवस्था को लेकर जून माह में साईं एवन सर्विसेज कंपनी देहरादून को अनुबंधित किया गया। पर्यावरण मित्रों का कहना है कि कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, वहीं उनका शारीरिक एवं मानसिक शोषण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि द्वारा अभद्र भाषा, गाली-गलौज और धक्का मुक्की भी की जाती है। साथ ही पर्यावरण मित्रों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। पर्यावरण मित्रों ने आरापे लगाते हुए कहा कि उन्हें सरकार द्वारा स्वीकृत वेतन भी नहीं दिया जा रहा है और पीएफ, एएसआई भी नहीं काटा जा रहा रहा है तथा उनके अवकाश में भी कटौती की जा रही है। पर्यावरण मित्र सागर ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा उन्हें और उनके साथियों को गोली से मारने की धमकी दी और नेतागिरी न करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में सुनील, ऋतिक, रजत, राकेश, अमन, अंकित, सिद्धांत, सागर, अभिषेक, विकास, सुभाष, डोली, अनीता, रीता, सरिता, दया देवी, सविता आदि शामिल रहे। वहीं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी पूनम ने बताया कि पर्यावरण मित्रों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा इसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में उपजिलाधिकारी सतपुली श्रेष्ठ गुनसोला ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह मामला नगर पंचायत के अधीन है। इस पर नगर पंचायत द्वारा ही कार्यवाही की की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *