पर्यावरण मित्रों ने दी कार्यबहिष्कार की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने 11 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर 27 सितंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। मंगलवार को मांगों के निस्तारण करने के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नगर आयुक्त नुपूर वर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि ईपीएफ का भुगतान किए जाने, पर्यावरण मित्रों को एनपीएस का भुगतान किए जाने, मृत आश्रित पेंशन अतिशीघ्र किए जाने, एरियर का भुगतान किए जाने, नगर निगम में क्षेत्रफल व जनसंख्या के आधार पर पर्यावरण मित्रों की नियुक्ति किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर मजदूर संघ लम्बे समय से मांग करता आ रहा है, लेकिन अभी तक नगर निगम के अधिकारी मांगों को अनसूना कर रहें है। कहा कि यदि दो दिनों के भीतर मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो पर्यावरण मित्र कार्य बहिष्कार के लिए मजबूर होगें। (एजेंसी)