पर्यावरण प्रशिक्षु कार्यक्रम का होगा आयोजन
चमोली : सीपी. भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र, पर्यावरण अध्य्यन एवं सामाजिक विकास में रुचि रखने वाले स्नातक छात्रों के लिए एक माह का पर्यावरण प्रशिक्षु कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। एक माह के पर्यावरण प्रशिक्षु कार्यक्रम के तहत विज्ञान, कला, विधि, वाणिज्य, इंजिनियरिंग एवं मेडिकल में अध्य्यन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह इंटर्नशिप आयोजित की जा रही है। शनिवार को यह जानकारी देते हुए सीपी भट्ट पर्यावरण विकास केन्द्र के कार्य समन्वयक विनय सेमवाल ने दी। बताया छात्रों को सीपी. भट्ट पर्यावरण एवं विकास केंद्र द्वारा एकमुश्त तीन हजार रुपये इंटर्नशिप के रुप में दिए जाएंगे। इंटर्नशिप वर्ष में अधिकतम 12 छात्रों को प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षु कार्यक्रम के चयन के लिए केंद्र द्वारा एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है जो संपूर्ण आवेदनों पर विचार करने के बाद प्रशिक्षुओं का चयन करेगी। इनका निर्णय अन्तिम होगा। इच्छुक छात्र अपने बायोडाटा के साथ उत्तराखंड की जैव विविधता पर पांच सौ शब्दों का स्वयं द्वारा लिखा हुआ निबंध संलग्न कर 15 जुलाई 2024 तक निम्न पते पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। (एजेंसी)