हाईवोल्टेज से उपकरण फुंके
बागेश्वर। नगर में हाईवोल्टेज के कारण कई विद्युत संचालित उपकरण फुंक गए हैं। जिला अभिहित अधिकारी कार्यालय का कंप्यूटर और ब्राडबैंड भी जल गया है। जिससे घरों से लेकर कार्यालयों में थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई। हाइबोल्टेज के बाद शार्टसर्किट भी हुआ। जिससे कारण शहर की बिजली लगभग एक घंटे तक गुल रही। गुरुवार की दोपहर चौरासी, तहसील रोड आदि स्थानों पर विद्युत वोल्टेज अचानक बढ़ गई। चौरासी मोहल्ले में स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय का कंप्यूटर, ब्राडबैंड राउटर आदि जल गए। शिशु मंदिर में लगा प्रोजेक्टर भी फुंक गया। वरिष्ठ नागरिक बाला दत्त तिवारी ने बताया कि क्षेत्र की विद्युत लाइन में हाइ-वोल्टेज प्रवाहित हुई। जिसके कारण उनका एलइडी टीवी भी जल गया है। इसके अलावा तहसील रोड में नरेश उप्रेती की प्रिंटर, फोटो काफी मशीन, सीसीटीवी कैमरे, लैपटाप, कंप्यूटर आदि मशीन को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा घरों में रखे फ्रिज, बल्ब, वासिंग मशीन और अन्य उपकरण भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने ऊर्जा निगम से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।