दिव्यांग विद्यार्थियों को दिए उपकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पदमपुर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में जनपद पौड़ी के विभिन्न ब्लाकों से आए दिव्यांग विद्यार्थियों को व्हील चेयर्स, कैलिपर्स, हियरिंग मशीन, वाकर्स, ऑटिफिशयल हैंड सहित अन्य उपकरण दिए गए।
आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी उप शिक्षा अधिकारी सूरत सिंह पंवार ने दिव्यांग बच्चों को उपकरण दिए। कहा कि समाज में रहने वाले दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। बताया कि बच्चों को यह उपकरण कानपुर की संस्था एलिम्को की ओर से दिए जा रहे हैं। संस्था के सदस्य जाली, कृष्ण देव, अमर बहादुर ने उपकरणों के उपयोग की भी जानकारी दी। इस मौके पर समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक रीना रावत, प्रभारी बीआरसी समन्वयक उमा बुड़ाकोटी, सुधीर अग्रवाल, पंकज जोशी, प्रमोद कुमार, पुष्पा रावत, भावना राणा, विनोद पटेल, उमेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद, संदीप सिंह नेगी, लक्ष्मी सिंह, राजेंद्र प्रसाद केष्टवाल, भावना रावत आदि मौजूद रहे।