जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मानव सेवा समिति व एयपोर्ट एथोरटी आफ इंडिया दिल्ली की ओर से जनपद पौड़ी के 16 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को वर्चुअल क्लसेज उपकरण वितरित किए गए।
लैंसडौन सैनिक इंस्ट्यिूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 16 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 09 राजकीय इंटर कॉलेजों सहित कुल पच्चीस विद्यालयों को वर्चुअल क्लासेज उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी कमाडेंट गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन, विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह रावत प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पौडी़ ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वीएन शर्मा, अध्यक्ष मानव सेवा समिति ने संयुक्त रूप से सभी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों/नोडल अधिकारियों को डिजिटल उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष वीएन शर्मा ने प्रत्येक विद्यालय को 14 आईटम यथा डेस्क टॉप, लेनेवो टीएफटी 18.5″ 84″प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर रोलिंग स्क्रीन, प्रोजेक्टर सीलिंग माउण्ट, स्टील स्टूल प्रोजेक्टर, एच.डी.एम.आई. प्रोजेक्टर केबिल, माउस सहित अन्य उपकरण दिए। इस मौके पर अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष इंटर कॉलेजों की सजंय रावत, प्रधानाचार्य पब्लिक इंटर कालेज लियाखाल दीपक रावत, महावीर बिष्ट, अजय बिष्ट, अनिल रावत, संदीप रावत, सुमन ढौंडियाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालक जनार्दन जोशी, गणेश पसबोला ने संयुक्त रूप से किया।