14 दिव्यांग बच्चों को दिये जायेंगे उपकरण
नई टिहरी : समग्र शिक्षा टिहरी के तहत बीआरसी कार्यालय चंबा में चंबा, जौनपुर, थौलधार, नरेंद्रनगर व प्रतापनगर ब्लाक के दिव्यांग बच्चों के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें से 14 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया। इन बच्चों को जल्द उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। शिविर में केंद्र सरकार के सामाजिक व अधिकारिता विभाग मंत्रालय के प्रतिष्ठान एलिको कानपूर ने विशेषज्ञों की देख-रेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला समन्वयक अंजलि बहुखंडी, अंतरिक्ष मेहरा, दीपक रतूड़ी, बीईओ नरेश कुमार हल्दियानी, सीआरसी आनंदमणि पैन्यूली, जगमोहन मखलोगा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)