परीक्षा परिणाम में त्रुटि, छात्रों ने किया प्रदर्शन
जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र-छात्राओं ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में त्रुटियों के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने परीक्षा परिणामों में सुधार नहीं होने तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं करने की मांग की है। आंदोलन के दौरान छात्रों ने सभी शिक्षण कार्यों को भी रुकवा दिया।
शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान छात्र ने कक्षाओं को बंद कर वार्ता करने प्राचार्य कक्ष में पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कराए गई परीक्षा मूल्यांकन में बहुत ज्यादा त्रुटियां हैं, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी और प्राचार्या जानकी पंवार के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। छात्रों ने कहा कि यदि जल्द परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं किया गया तो वह एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। कहा कि छात्रों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में मून अली, पवनदीप, दीपक, आरव, अनुराग आदि शामिल रहे।