सीटू का स्थापना और किसान दिवस मनाया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीटू से संबंधित विभिन्न ट्रेड यूनियनों ने गुरुवार को सीटू का स्थापना दिवस और किसान दिवस मनाया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई, बेराजगारी चरम है। आउटसोर्स, दैनिक वेतनभोगी, आंगनबाड़ी, आशा, भोजनमाता कार्यकर्ताओं के नाम पर आमजन का शोषण जारी है।
सीटू कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि 30 मई 1970 को कोलकत्ता में प्रथम सम्मेलन हुआ था। तब से सीटू मजदूरों की उचित मांगों को लेकर आंदोलन करता है। सीटू के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सीटू के जिला महामंत्री देवानंद नौटियाल, टीका प्रसाद पोखरियाल, नीमा रावत, शिखा कोहली, भारती, सरिता, शिवप्रसाद रतूड़ी आदि शामिल थे।