जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम कांसदेव में ग्रामवासियों एवं प्रवासियों बंधुओं द्वारा प्राचीन कांकेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन हवन पूजा रुद्र पाठ के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के 25 पौधों का रोपण किया गया।
तीसरे सोमवार को ग्रामवासियों द्वारा मंदिर तक शिव ध्वजा यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण में नंदी मूर्ति का जलाभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूजा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी बिलेश्वर प्रसाद कुकरेती ने बताया कि क्षेत्र का पौराणिक कांकेश्वर महादेव मंदिर प्राचीन मंदिर है। ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक सहभागिता से मंदिर का पुर्नजीर्णोद्धार कर मंदिर में नंदी महराज की स्थापना की गई। तीसरे सोमवार को भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में आस्था का सैलाब देखने को मिला। इस अवसर पर मंदिर आयोजन समिति द्वारा विधायक राजकुमार पोरी के जन संपर्क अधिकारी सुभाष रावत, नव निर्वाचित प्रधान थापला राकेश कुमार, प्रधान सुतारगांव श्रीपाल नेगी, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लोकसभा से सेवानिवृत्त सहायक निदेशक धर्मादत्त थपलियाल, एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक विनोद डोभाल, प्रेम प्रकाश कुकरेती, सुरेश कुकरेती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।